बाकी मोंगरा (आधार स्तंभ) : जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्गी मोड़ नदी में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सुराकछार बस्ती से कुछ युवक बल्गी मोड़ नदी में नहा रहे थे। तभी सुराकछार बस्ती निवासी दरश राम यादव ने नदी में छलांग लगा दी और फिर बाहर आकर दोबारा नदी में छलांग लगाया, लेकिन दुसरी बार छलांग लगाने के बाद दरश नदी से बाहर नहीं आया। थोड़ी देर बाद उसकी लाश नदी में तैरने लगी। पास में नहा रहे लोगों ने सोचा कि दरश मजाक कर रहा है लेकिन जब 2-3 मिनट बाद भी दरश नदी से बाहर नहीं निकला तब पास में नहा रहे कुछ युवकों ने उसे पानी से बाहर निकाला तब तक दरश राम यादव का सांस थम चुका था। कुछ युवकों द्वारा दरश के शरीर के अंदर घुसे पानी को भी बाहर निकालकर उसे बचाने का प्रयास किया गया मगर दरश नहीं बच सका।
जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो नदी में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक के परिजनों व आसपास के लोगों के द्वारा बांकीमोंगरा पुलिस को सुचना दिया गया। सुचना मिलते ही बांकीमोंगरा थाना से सहायक उपनिरीक्षक कृपाशंकर दुबे, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र लहरे एवं आरक्षक जागीर सिंह तंवर घटना स्थल पहुंचकर शव को परिजनों के सामने पंचनामा किया एवं पोस्टमार्टम के लिए भेजा।