नदी में नहा रहे युवक की डूबने से मौत

Must Read

बाकी मोंगरा (आधार स्तंभ) : जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्गी मोड़ नदी में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सुराकछार बस्ती से कुछ युवक बल्गी मोड़ नदी में नहा रहे थे। तभी सुराकछार बस्ती निवासी दरश राम यादव ने नदी में छलांग लगा दी और फिर बाहर आकर दोबारा नदी में छलांग लगाया, लेकिन दुसरी बार छलांग लगाने के बाद दरश नदी से बाहर नहीं आया। थोड़ी देर बाद उसकी लाश नदी में तैरने लगी। पास में नहा रहे लोगों ने सोचा कि दरश मजाक कर रहा है लेकिन जब 2-3 मिनट बाद भी दरश नदी से बाहर नहीं निकला तब पास में नहा रहे कुछ युवकों ने उसे पानी से बाहर निकाला तब तक दरश राम यादव का सांस थम चुका था। कुछ युवकों द्वारा दरश के शरीर के अंदर घुसे पानी को भी बाहर निकालकर उसे बचाने का प्रयास किया गया मगर दरश नहीं बच सका।

जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो नदी में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक के परिजनों व आसपास के लोगों के द्वारा बांकीमोंगरा पुलिस को सुचना दिया गया। सुचना मिलते ही बांकीमोंगरा थाना से सहायक उपनिरीक्षक कृपाशंकर दुबे, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र लहरे एवं आरक्षक जागीर सिंह तंवर घटना स्थल पहुंचकर शव को परिजनों के सामने पंचनामा किया एवं पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -