राजनांदगांव (आधार स्तंभ) : राजनांदगांव जिले में शिवनाथ नदी से एक कार के अंदर युवक का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह मामला सोमनी थाना क्षेत्र के खूंटेरी गांव का है। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान भर्रेगांव निवासी लीलाधर कुंभकार (37) के रूप में हुई है, जो 24 अगस्त से लापता था।
जानकारी के अनुसार, 9 नवंबर को एक युवक नदी में नहाने गया था, तभी उसे पानी में मानव कंकाल का सिर दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों के जरिए पुलिस तक पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी की तलहटी में कार बरामद की, जिसे क्रेन से बाहर निकाला गया। कार के अंदर एक युवक का सड़ी-गली हालत में शव मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक लीलाधर 22 अगस्त को अपनी पत्नी को तीज त्यौहार के लिए मायके जेवरा सिरसा छोड़ने गया था। पत्नी को छोड़कर लौटते समय वह अपने गांव नहीं पहुंचा। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सिरसा थाने में दर्ज कराई थी।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह हत्या है, आत्महत्या या कोई हादसा। अधिकारियों ने कहा है कि सभी पहलुओं पर जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।



