कोरबा(कोरबा आधार स्तंभ) : जिले के चचिया धान खरीदी केंद्र में हाथी की आमद से डर और दहशत का माहौल , हाथी के आने की खबर सुन कर धान खरीदी केंद्र के कर्मचारी दहशत में….हाथी को खदेड़ कर धान बचाने प्रयास करते नजर आये कर्मचारी… हाथी के आक्रामक होने से किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था, ये पहली बार नहीं है कि हाथी आए है, हाथी कभी भी पहुंच जाते है, और केन्द्र में घुसकर धान खा के चले जाते है, इस मामले में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
सिंचाई कॉलोनी, बरपाली, कोरबा (छ.ग.) 495674

