धान उपार्जन केंद्र के 6 नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ) : जॉइंट कलेक्टर वैभव कुमार एसडीएम का चार्ज संभालते ही एक्शन मोड पर आ गए हैं। जनपद पंचायत सभागार में धान उपार्जन के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें नदारद रहे 6 नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस थमाया है। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, एसडीएम वैभव कुमार ने जनपद पंचायत सभागार में धान उपार्जन के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। खरीफ विपणन वर्ष 2023 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए बचे शेष दिनों में धान खरीदी की समीक्षा बैठक ली गई थी। जिसमें 6 नोडल अधिकारी नदारद रहे।

एसडीएम ने कहा कि धान उपार्जन कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही नोडल अधिकारियों को दो दिन के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है।

Latest News

बिजली कंपनी की लापरवाही से गई ग्रामीण की जान, हाई कोर्ट ने बढ़ाई मुआवजा राशि

बिलासपुर (आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने करंट हादसे में मृतक के परिवार को मुआवजे की राशि बढ़ाकर...

More Articles Like This

- Advertisement -