धान उपार्जन केंद्रों में लिमिट बढ़ाने व पर्याप्त संख्या में टोकन जारी करने प्रकाश महंत ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Must Read

सांसद प्रतिनिधि प्रकाश दास महंत द्वारा पत्र लिखकर कराया अवगत 

कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में खरीदी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बार किसानों को खरीदी लिमिट और टोकन को लेकर गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिलेभर में बड़ी संख्या में किसान अब भी फसल और रकबा संशोधन के लिए तहसील, पटवारी कार्यालय, ग्राहक सेवा केंद्र और समितियों के चक्कर काट रहे हैं। संशोधन पूरा होने के बाद भी किसानों को ऑनलाइन पोर्टल में धान खरीदी लिमिट कम मिलने के कारण टोकन कटवाने में दिक्कतें आ रही हैं।

उपार्जन केंद्रों में प्रतिदिन लिमिट जल्दी पूर्ण हो जाने, साथ ही सर्वर समस्याओं के कारण किसानों को कई-कई घंटे लाइन में लगने के बावजूद टोकन नहीं मिल पा रहा है।

इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रकाश दास महंत ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया है। महंत ने अपने पत्र में कहा है कि किसानों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं और समय पर खरीदी न होने पर उनकी उपज खराब होने का भी खतरा है।

महंत ने मांग की है कि—

जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की लिमिट बढ़ाई जाए,

किसानों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में टोकन जारी किए जाएं,

और तकनीकी–सर्वर समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर किया जाए।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम जिले के हजारों किसानों को बड़ी राहत देगा और खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सकेगी।

Latest News

हसदेव नदी के हनुमान धारा स्थित त्रिदेव घाट पर तीन बच्चों की डूबने से मौत

जांजगीर-चांपा(आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हसदेव नदी के हनुमान धारा स्थित त्रिदेव घाट पर तीन बच्चों...

More Articles Like This

- Advertisement -