धरमजयगढ़ में अदाणी फाउंडेशन द्वारा 5 गाँवों के शासकीय विद्यालयों में स्कूल बैग वितरित, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक और सार्थक पहल

Must Read

कुलदीप चौहान रायगढ़

324 छात्र-छात्राओं को लाभ, कन्या आश्रम सहित 5 स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित

धरमजयगढ़ (आधार स्तंभ) : गाँवों में शिक्षा को सशक्त बनाने और बच्चों को बेहतर भविष्य की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन ने धरमजयगढ़ ब्लॉक के पुरंगा पंचायत स्थित कन्या आश्रम सहित पाँच शासकीय विद्यालयों में स्कूल बैग वितरित किए। इस पहल से 324 छात्र-छात्राओं को लाभ मिला, जिनमें प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यार्थी शामिल थे।

यह पहल देश के दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। फाउंडेशन का मानना है कि शिक्षा ही वह नींव है, जिस पर आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का निर्माण संभव है।

बैग वितरण कार्यक्रम कन्या आश्रम पुरंगा, मिडिल स्कूल पुरंगा, प्राइमरी स्कूल टेलीपारा, प्राइमरी स्कूल कोकदर और प्राइमरी स्कूल पुरंगा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत पुरंगा की सरपंच श्रीमती नरहरी राठिया रहीं, जबकि अध्यक्षता उपसरपंच श्री अजय गुप्ता ने की। अदाणी ग्रुप की पुरंगा परियोजना के साइट हेड श्री मनोज कुमार ने बच्चों को अपने हाथों से बैग वितरित किए।

इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री संजय पटेल, संकुल प्राचार्य श्री पुनेश्वर कुमार, प्रधानपाठक श्री भुवनेश्वर पटेल सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।

श्री मनोज कुमार ने कहा, “हमारा प्रयास है कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को वह सहयोग मिले जिसकी उन्हें आवश्यकता है। यह बैग उनके सपनों को उड़ान देने का एक छोटा-सा प्रयास है।”

इस पहल से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा है, नियमित स्कूल उपस्थिति को प्रोत्साहन मिला है और भारी बैग से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं में भी कमी आने की उम्मीद है।

इससे पूर्व, रायगढ़ की सीएसआर इकाई अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट उत्थान के अंतर्गत पुसौर ब्लॉक के बड़े भंडार, सूपा और बुनगा संकुल केंद्रों के 20 प्राथमिक एवं 6 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संबंधी संसाधन उपलब्ध कराए गए थे। साथ ही, अदाणी पॉवर लिमिटेड की रेल परियोजना एवं वॉटर पम्प हाउस परियोजना के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के 54 विद्यालयों में एजुकेशन किट वितरित की गई थी। इस प्रकार, कुल 80 विद्यालयों के 4,000 से अधिक छात्र इस परिवर्तनकारी पहल से लाभान्वित हुए।

इसके अतिरिक्त, शिक्षा के बुनियादी ढाँचे को सुदृढ़ करने हेतु 20 प्राथमिक विद्यालयों में 350 सेट स्कूल डेस्क-बेंच वितरित किए गए, जिससे कक्षाओं के वातावरण और शिक्षण पद्धति में उल्लेखनीय सुधार हुआ।

अदाणी फाउंडेशन रायगढ़ जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। यह बैग वितरण कार्यक्रम उसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में ली सड़कों के मरम्मत एवं संधारण मद में खर्च राशि की जानकारी

कुलदीप चौहान रायगढ़ - सरसींवा गाताडीह सरायपाली मार्ग के मरम्मत में अब तक फूंके जा चुके है 1.33 करोड़ रूपये...

More Articles Like This

- Advertisement -