दो लाख का चेक देकर लिया अदेय प्रमाण पत्र, खाते में नहीं है पैसा, क्या चुनाव लड़ सकेंगे गोविंद नारायण…?

Must Read

 

बरपाली(आधार स्तम्भ) : पूर्व सरपंच ने लिया चेक देकर अदेय प्रमाण पत्र, सरपंच पद का किया नामांकन दाखिल। बैंक खाते में नहीं है पैसा। क्या चुनाव लड़ सकेंगे गोविंद नारायण…?

बरपाली के पूर्व सरपंच गोविंद नारायण पर डी एम एफ मद से नाली निर्माण का 4 लाख रुपये गबन करने का आरोप है। जिसमें धारा 92 के तहत कार्यवाही चल रही है। उक्त 4 लाख को तत्कालीन सरपंच और सचिव को दो दो लाख जमा करने का आदेश जारी हुआ है। जिसमें से तत्कालीन सचिव द्वारा दो लाख रुपये जमा किया जा चुका है किंतु तत्कालीन सरपंच गोविंद नारायण द्वारा उक्त पैसे का अन्य कार्य में समायोजन किया जाना बताया गया है। चूंकि अभी पंचायत चुनाव हो रहा है तो गोविंद नारायण द्वारा अपनी पत्नी का सरपंच पद हेतु नामांकन दाखिल करने के लिए दो लाख का चेक जनपद में जमा किया गया है और पंचायत से अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया है। लेकिन अपुष्ट जानकारी के अनुसार गोविंद नारायण द्वारा जिस बंधन बैंक का चेक दिया गया है उक्त खाते में पर्याप्त राशि नहीं है। जो कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जानकारी में भी है। अब देखना यह है कि स्क्रूटनी में गोविंद नारायण द्वारा भरवाया गया नामांकन स्वीकृत होता है या रद्द किया जाता है।

Latest News

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश के लिए आवेदन 30 अक्टूबर तक आमंत्रित

  सक्ती (आधार स्तंभ)  :  शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं...

More Articles Like This

- Advertisement -