दुर्ग में सनसनीखेज़ वारदात, शंकर नगर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Must Read

दुर्ग (आधार स्तंभ) :  शहर के शंकर नगर इलाके में रविवार रात एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शंकर नगर निवासी योगेश विश्वकर्मा उर्फ चुनचुन के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रात लगभग 10 बजे की है। शंकर नगर की गली नंबर 3 में कुछ युवकों ने योगेश पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिया। आरोपियों ने उसके शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हमले के दौरान इलाके में तेज आवाज सुनकर मोहल्लेवासी घरों से बाहर निकले। घायल युवक को तत्काल कुछ युवकों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मोहल्ले के युवा और परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

सूचना पर मोहन नगर थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हमलावरों की संख्या तीन से अधिक थी। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित कर दी गई हैं। हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -