दीपका क्षेत्रातंर्गत सुने मकान में चोरी करने वाले चोर चढे पुलिस के हत्थे।चोरी का सामान हुआ बरामद।

Must Read

दीपका क्षेत्रातंर्गत सुने मकान में चोरी करने वाले चोर चढे पुलिस के हत्थे।चोरी का फ्रिज, एलईडी टीवी वासिंग मशीन जप्त

 नाम आरोपी : मन्नु सिंह बरगाही पिता रंगदेव सिंह बरगाही उम्र 28 साल साकिन कृष्णा नगर दीपका थाना दीपका जिला कोरबा स्थायी पता ग्राम मडवा थाना सीधी जिला सीधी म.प्र.

दीपका (आधार स्तंभ) : मामला का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना दीपका के अपराध क्रमांक 147/2024 धारा 457, 380 भादवि का प्रार्थी पंकज कुमार यादव निवासी प्रगतिनगर दीपका कालोनी का रिपोर्ट किया कि दिनांक 26/1/2024 से दिनांक 29/01/2024 तक छुट्टी में अपने पैतृक ग्राम गया था तब इसके मकान का ताला तोड कर अज्ञात चोर फ्रिज,वासिग मशीन व घरेलु सामान को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।

इसी प्रकार अपराध क्रमांक 148/2024 धारा 457/ 380 भादवि का प्रार्थी जितेन्द्र कुमार दुबे निवासी प्रगतिनगर दीपका कालोनी का रिपोर्ट किया की यह दिनांक 13/01/2024 से 25/1/2024 तक छुट्टी मे था इस दौरान इसके मकान के पीछे दरवाजा को तोड कर अज्ञात चोर घर अंदर से वासिग मशीन, माईक्रो ओवन व घरेलु समान चोरी कर ले गया है। 

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी मे लिया गया मामले की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्रीर् सिद्धार्थ तिवारी भा.पु.से. अति. पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री यू बी एस चौहान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री श्री रविन्द्र कुमार मीना को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर एवं दिशा निर्देश मार्गदर्शन प्राप्त कर विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी मन्नु सिंह को घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर लिया।

मेमोरण्डम कथनानुसार चोरी का फ्रिज एवं वासिग मशीन जप्त किया गया तथा खरीदार आरोपी संतोष कुमार गुप्ता से चोरी का माल तथा खरीदार आरोपी सुनील कुमार गुप्ता से वासिग मशीन जप्त किया गया।

आरोपी से कुल 150000रूपये की चोरी की मशरूका जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। एक अन्य फरार आरोपी छोटू की पतासाजी की जा रही है

Latest News

ब्लास्टिंग का लाइव वीडियो आया सामने तो क्षेत्र में मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने किआ जोरदार विरोध

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कोरबा एसईसीएल कुसमुंडा खदान में की गई हैवी ब्लास्टिंग का लाइव वीडियो सामने आने के...

More Articles Like This

- Advertisement -