दिवंगत सचिव के परिजन को संघ ने की आर्थिक मदद

Must Read

कोरबा-करतला (आधार स्तंभ) : प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई करतला के दिवंगत साथी स्व.पुष्पेंद्र पैकरा की धर्मपत्नी को सचिव संघ ब्लॉक इकाई करतला के अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर, दिलचंद साहू, मो.शरीफ मेमन, गितेन्द्र जायसवाल, प्रकाश देवांगन, साधराम दीवान, देवेश राठौर, शोभित राठिया और सचिव साथियों के द्वारा सांत्वना प्रदान की गई। उनके घर जा कर इक्कीस हजार रूपये की आर्थिक सहयोग राशि प्रदाय किया गया और परिवारजनों को इस दुःखद घड़ी में संबल प्रदान करते हुए ईश्वर से प्रार्थना संघ के द्वारा की गई।

Latest News

युवक का अपहरण कर पीटा,पीटने के बाद रास्ते में फेंका,CSEB कर्मी समेत 4 पर मामला दर्ज

कोरबा (आधार स्तंभ)  :  कोरबा में एक आदिवासी ठेकेदार के साथ अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है।...

More Articles Like This

- Advertisement -