तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का-जाम

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक अमगांव के रहने वाले दीपक कुमार (24 साल) मंगलवार शाम करीब पांच बजे ड्यूटी के बाद वापस अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान हरदी बाजार मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रही एक रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी।

हादसे में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और दीपक के परिजनों ने पिछले तीन घंटे से चक्का जाम कर रखा है। ग्रामीण पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी और 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

जाम की वजह से हरदी बाजार मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। हालांकि पुलिस प्रशासन ग्रामीणों और दीपक के परिवार वालों को समझाने में लगा हुआ है।

Latest News

SIR में BLO ध्यान दें-कोई भी पात्र मतदाता का नाम ना छूटे, कोई भी अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में ना रहे

  कलेक्टर ने विद्युत गृह विद्यालय में बीएलओ को दिए जा रहे एसआईआर प्रशिक्षण का किया निरीक्षण बीएलओ को प्रशिक्षण में...

More Articles Like This

- Advertisement -