तिलकेजा में हुआ गंभीर सड़क हादसा युवक की हालत नाजुक

Must Read

तिलकेजा(आधार स्तंभ) : आज तड़के सुबह लगभग 7:30 के आस पास सकती के तरफ से आ रहे बाइक सवार तथा एक स्कूल बस क्रमांक सीजी 12 बी ए 4818 जो बच्चों को लेकर पीएम श्री तिलकेजा बच्चों को छोड़ने जाती है में जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे युवक को गंभीर चोट आई है तथा युवक की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे कुछ स्थानीय युवकों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलकेजा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रेनखोल जिला सकती का रहने वाला है जिसका नाम उत्तम यादव बताया जा रहा है तथा वह गाय चराने का कार्य करता है प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि युवक नशे में था तथा बाइक की स्पीड अधिक होने के कारण सामने से आ रही बसों को देखकर हड़बड़ा गया तथा स्कूल बस से जा भिड़ा।

इंसानियत होती रही शर्मसार

प्रातः तिलकेजा चौक में हुई भिड़ंत में इंसानियत शर्मसार होती रही युवक की मदद करने वाले व्यक्ति भीम सिंह कंवर ने बताया कि दुर्घटना के बाद युवक उसी स्थान पर लगभग 30 मिनट तक यूं ही तड़पता हुआ पड़ा था जिसे सैकड़ों की संख्या में लोग तमाशबीन हो कर देख रहे थे तथा मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा था सभी व्यक्ति फोटो खींचने तथा वीडियो बनाने में लगे हुए थे तभी समाजसेवी भीम सिंह कंवर एवं किशन साव मौके पर पहुंचे तथा घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलकेजा लेकर गए।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -