तालाब में तैरता दिखा युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस…

Must Read

रायपुर (आधार स्तंभ) : राजधानी के खमतराई इलाके में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीतला तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।

मृतक की पहचान अर्जुन यादव के रूप में हुई है, जो खमतराई क्षेत्र में ही लालू नाम के व्यक्ति की दुकान में समोसा बेचने का काम करता था। पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो अर्जुन की जेब से शराब की एक बोतल मिली, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस अब मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अर्जुन को गुरुवार देर रात तक दुकान के पास देखा गया था। सुबह जब लोगों ने तालाब में लाश देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। गौरतलब है कि सीतला तालाब में इससे पहले भी दो से तीन बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत और नाराज़गी दोनों है। खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत दुर्घटना, नशे या किसी अन्य कारण से हुई है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -