तहसीलदार से मारपीट करने वाले आरोपियों का निकाला गया जुलूस, भेजे गए जेल

Must Read
कोरबा (आधार स्तंभ) :  कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में मंगलवार रात तहसीलदारों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना ने प्रशासनिक हलकों में खासा आक्रोश पैदा किया था।

 

मिली जानकारी के अनुसार, दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा और हरदी बाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु बीती रात करीब 10 से 11 बजे के बीच किसी कार्य से आदर्श नगर गए हुए थे। लौटते समय रमेश जेंट्स ब्यूटी पार्लर के पास उनकी गाड़ी चालक द्वारा साइड में लगाई जा रही थी। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और चालक से विवाद करने लगे।

स्थिति को संभालने के लिए तहसीलदारों ने जब बीच-बचाव किया और अपना परिचय दिया, तो नशे में धुत युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में एक तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रातों-रात सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। तहसीलदारों व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर तीन युवकों — पुनेश शर्मा, प्रीतम सारथी और पंकज पांडेय — को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

वहीं, हितेश सारथी और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा जैसे गंभीर अपराध दर्ज किए गए हैं।

आरोपियों को जेल भेजने से पहले पुलिस ने कॉलोनी क्षेत्र में आरोपियों का जुलूस निकाला और यह संदेश दिया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कुसमुंडा क्षेत्र शांतिपूर्ण है और यहां कानून-व्यवस्था भंग करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी।

Latest News

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बवाल, अंबेडकर हॉस्टल के छात्र सड़क पर….

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  सेंट्रल यूनिवर्सिटी में घटिया खाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार...

More Articles Like This

- Advertisement -