सुरजपुर(आधार स्तंभ) : सोशल मीडिया पर इन दिनों हाथी के दो नन्हे शावकों का बेहद प्यारा वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में शावक कीचड़ में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी मासूम किलकारियां और खेल-खेल में गिरना-उठना देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है।वीडियो में दिख रहा है कि नन्हें हाथी बेफिक्र होकर कीचड़ में खेल रहे हैं और बार-बार गिरकर उठते हैं। उनकी इस शरारत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और लगातार शेयर भी किया जा रहा हैबताया गया है कि यह वीडियो सुरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक अन्तर्गत तमोर पिंगला हाथी रेस्क्यू सेंटर का है। यहां संरक्षण में रखे गए हाथी के शावक अक्सर अपनी चंचल हरकतों से पर्यटकों और देखभाल करने वालों का मन मोह लेते हैं।