तमनार जिंदल के जनसुनवाई निरस्त कराने हजारों कि संख्या मे ग्रामीण पहुंचे जिला मुख्यालय

Must Read

 

कुलदीप चौहान, रायगढ़

तमनार जिंदल के जनसुनवाई निरस्त कराने हजारों कि संख्या मे पहुंचे ग्रामीण जिला मुख्यालय …. जपं सदस्य सतीश बेहरा , जिपं अध्यक्ष जागेश सिदार!  

नागवंश ने कहा जिंदल के प्रस्तावित कोयला खदान के विरोध में अनुसूचित जाति क्षेत्र बचाओ के नारे के साथ उमड़ा जन शैलाब

महिला पुरुष युवा बुजुर्ग से माइक लेकर बच्चों ने रायगढ़ जिला मुख्यालय में हजारों ग्रामीणों का किया प्रदर्शन

रायगढ़(आधार स्तंभ ) : रायगढ़ जिला पहले से ही प्रदूषण की गंभीर मारधार झेल रहा है, ऐसे में तमनार क्षेत्र में प्रस्तावित एक और कोयला खदान के खिलाफ विरोध तेज हो गया। तमनार के ग्रामीण धौराभांठा गांव में 14 अक्टूबर को प्रस्तावित जनसुनवाई को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रभावित 12 गांवों के हजारों कि संख्या मे ग्रामीण जिनमें महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग बूढ़े और बच्चे शामिल थे रायगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे थे।

ग्रामीणों ने अपर शहर में भारी भीड़ रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रभावित किसानों का कहना है कि उन्हें अब और कोई कोयला खदान नहीं चाहिए, क्योंकि इससे सिर्फ विनाशकारी और प्रदूषण ही बढ़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि खदानों से निकलने वाली धूल, सफेद कोयले का कचरा और जल प्रदूषण से उनके खेत पानी धान और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। कोयले से निकलने वाली जहरीली गैस कि वजह से क्षेत्र कि हवा भी पूरी तरह जहर हो गई है हवा और धूल से लोगों का का दम घुटने लगा है ।

जिला पंचायत सदस्य सतीश बेहरा ने कहा कि प्रशासन ने 14 अक्टूबर को जनसुनवाई कराया जाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया हमारी लड़ाई नोटिफिकेशन के दिन से जारी है और जनसुनवाई के खिलाफ लड़ाई आगे कि भी जारी रहेगी। जनसुनवाई नहीं होने देंगे हम जनसुनवाई का खुला विरोध करते है।

जनपद अध्यक्ष जागेश सिदार ने कहा है कि आज क्षेत्र के हजारों कि संख्या लोग यहाँ कलेक्टर महोदय से मिलकर 14 अक्टूबर को होने जनसुनवाई के खिलाफ ज्ञापन सौपने आये है अगर जनसुनवाई निरस्त नहीं कि जाती है तो जनसुनवाई वाले दिन (14 अक्टूबर ) को वे धौराभांठा में पहले से भजन-हरिकीर्तन और सत्संग प्रवचन के लिए टेंट लगाकर बैठेंगे, ताकि प्रशासन वहां जनसुनवाई का टेंट न लगा सके।

नागवंशी ने कहा कि जल जंगल जमीन हमारी है हम और किसी भी कीमत पर प्रदूषण नहीं झेल सकते, हमें स्वच्छ हवा दाना पानी और जीवन चाहिए, न कि खदानों से मौत।

स्थानीय सामाजिक संगठनों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने भी ग्रामीणों के इस विरोध को समर्थन दिया है। जानकारों का मानना है आने वाले दिनों में तमनार क्षेत्र में किसान और ग्रामीणों का यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -