तबादले पर मुहर,धनगर पोड़ी BRC, काजी रुखसार-ओमेश्वरी रायगढ़ भेजे गए

Must Read

रायपुर/कोरबा(आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, समग्र शिक्षा मिशन और अन्य के संबंध में 2 दिन पहले वायरल हुई तबादला सूची को लेकर आशंकाओं के बादल छंट गए हैं। आखिरकार सूची में शामिल नाम पर विभाग की मुहर लग गई और स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से इनके तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोरबा जिले से समग्र शिक्षा मिशन से जो नाम शामिल थे,वे प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के स्रोत समन्वयक को हटाते हुए उनके स्थान पर शिक्षक रामेश्वर प्रसाद धनगर को बीआरसी पदस्थ किया गया है। बीआरसी गुलाब दास महंत को उनके मूल शाला भेजा गया है।

इधर, समग्र शिक्षा में तमाम शिकायतों से घिरे काजी रुखसार और ओमेश्वरी नायक को अन्ततः हटा दिया गया है।
काजी रूखसार हुसैन व्याख्याता भौतिकी, सहायक कार्यकम समन्वयक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा को प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए रायगढ़ जिला भेजा गया है।

उनके स्थान पर चन्द्रेश कुमार दुबे व्याख्याता एलबी,शास.उ.मा.वि. पडनिया,कटघोरा को प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए सहायक कार्यकम समन्वयक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा पदस्थ किया गया है।
श्रीमती ओमेश्वरी नायक व्याख्याता, सहायक कार्यकम समन्वयक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा को प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए रायगढ़ जिला भेजा गया है, उनके स्थान पर श्रीमती वर्तिका जॉन व्याख्याता भौतिकी,स्वामी आत्मानंद विद्यालय पसान वि.ख. पोड़ी उपरोड़ा को प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए सहायक कार्यकम समन्वयक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा पदस्थ किया गया है।

इसी तरह प्रदेश में शिक्षा विभाग के कई अधिकारी- कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उन्हें विभिन्न पदों पर नई पदस्थापना दी गई है।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -