ड्रग्स सप्लाई करने निकली थी नाव्या मलिक, मंगेतर बना पुलिस मुखबिर…

Must Read

रायपु(आधार स्तंभ) :  रायपुर के सबसे चर्चित नाव्या मलिक और गैंग से जुड़े ड्रग्स केस में जल्द ही ट्रायल शुरू होने वाला है। पुलिस ने केस की चार्जशीट कोर्ट में जमा कर दी है। पुलिस ने मामले में कुल नौ लोगों को आरोपी बनाया है। बड़ा खुलासा है ये है कि ये पूरा गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा क्योंकि नाव्या मलिक का मंगेतर अयान परवेज उससे दूरी बनाना चाहता है। ब्रेकअप करने के लिए उसे दूसरा कोई ऑप्शन नहीं मिला। ऐसे में उसने दिल्ली से ड्रग्स आने की जानकारी पुलिस तक पहुंचा दी।

जबकि वो खुद भी नाव्या के साथ मिलकर ड्रग्स बेचा करता था। इसके इर्द-गिर्द केस से जुड़ी कई और कहानियां है, जो पर्दे की पीछे ही रह गई। पुलिस ने मामला सिर्फ 9 आरोपियों तक ही सीमित रखा है। उन रसूखदारों का कोई जिक्र नहीं, जिनकी चर्चा पूरे इंवेस्टिगेशन के दौरान चल रही थी। इसके अलावा उन नामों का भी जिक्र नहीं है, जिनके साथ नाव्या ने बाहरी देशों में ट्रैवल किया। लेकिन इसके अपार्ट कई चौंकाने वाले फैक्ट चार्जशीट में शामिल हैं। सबसे खास ये है कि चार्जशीट में इन नौ आरोपियों के अलावा एक और शख्स है, जिसका जिक्र बार-बार ‘ग्लोरी टू बी गॉड’ के नाम से हुआ है।

Latest News

लोकमार्ग पर स्टंट कर रील बनाने वाले चार स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त

कोरबा (आधार स्तंभ) :  लोकमार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्टंट कर सोशल मीडिया के लिए...

More Articles Like This

- Advertisement -