डीएफओ व रेंजर ने दिवाली के त्यौहार में भी नही दिया वेतन

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कटघोरा वन मण्डल अक्सर कोरबा जिले में किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बना ही रहता है चाहे वह क्षेत्र में आतंक मचा रहे हाथियों को लेकर हो चाहे व सड़क, स्टॉप डेम व अन्य कार्यों में किये जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर या फिर मेहनत करने वालों के वेतन भुगतान को लेकर हो, हमेशा कटघोरा वन मण्डल के अधीनस्थ आने वाले वनपरिक्षेत्र में कुछ न कुछ नया मामला सामने आता ही रहता है।

ताज़ा मामला कटघोरा वनमण्डल अंतर्गत एतमानगर वनपरिक्षेत्र में आने वाले पर्यटन स्थल बुका का है। जहां बुका वन प्रबंधन समिति के द्वारा बुका पर्यटन स्थल में कार्य करने वाले मजदूरों को पिछले 5 माह से वेतन भुगतान नही किया गया है। बताया जाता है कि मजदूरों द्वारा इसके लिए कई दफा अधीनस्थ वन विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया है लेकिन अधिकारी इस विषय को लेकर गंभीर नज़र नही आ रहे है। जिससे यहां कार्यरत मजदूरों में खासी नाराज़गी देखने को मिल रही है।

डीएफओ व रेंजर ने दिवाली के त्यौहार में भी नही दिया वेतन

दबी जुबान में यहां पर कार्यरत मजदूरों ने बताया कि डीएफओ कुमार निशांत अभी दिवाली व छठ पर्व मनाने अपने गृहग्राम गए हुए हैं। दिवाली के पूर्व रेंजर से वेतन देने की बात की गई थी लेकिन दिवाली में किसी भी मजदूर को वेतन नही दिया गया। यहां के एसडीओ भी मजदूरों से ठीक व्यवहार नही करते हैं। यहां पर आने वाले पर्यटकों को नौका विहार, घुड़सवारी, भोजन व नास्ते की व्यवस्था करने की पूरी जिम्मेदारी वन प्रबंधन समिति के कर्मचारियों की रहती है। यहां पर कार्यरत सभी कर्मचारी पूरी मेहनत करते तो है लेकिन समय पर वेतन नही मिलने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 5 माह से किसी भी कर्मचारियों का वेतन भुगतान नही हुआ है।

Latest News

कमराई गांव में जलाऊ लकड़ी के विवाद पर टांगी से हमला, कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 15 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में जलाऊ लकड़ी को बिना पूछे बेच...

More Articles Like This

- Advertisement -