जिले में पदस्थ आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का लगा गंभीर आरोप ,एफआईआर बनने के बावजूद नही हुई कार्रवाई,युवती ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Must Read

कवर्धा(आधार स्तंभ) :  जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने जिले में पदस्थ आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि शिकायत दर्ज होने और एफआईआर बनने के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आक्रोशित होकर उसने आत्मदाह की चेतावनी दी है।

पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में उसने पहले ही एसपी को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर आरक्षक सतीश मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज तो की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। युवती का आरोप है कि पुलिस अपने ही विभागीय कर्मचारी को बचाने में जुटी हुई है।

इस बीच युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी के लिए मजबूर करने की बात कही है। पीड़िता आज न्याय की गुहार लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वह एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगी।

 

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -