जिले के एक कोयला कारोबारी ने जहर खाकर की खुदखुशी

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  जिले के एक कोयला कारोबारी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है। पैसे के लेनदेन से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र की है।

- Advertisement -

तिफरा के परसदा निवासी नरेंद्र कौशिक ट्रांसपोर्टर था। साथ ही वो कोयला डिपो भी चलाता था। मंगलवार को जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उसे अपोलो अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान शाम करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई।

अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी सरकंडा थाने में नहीं दी थी। अस्पताल के मेमो रिपोर्ट मिलने पर देर रात 11 बजे पुलिस ने मर्ग कायम किया। आज (बुधवार) पुलिस शव का पंचनामा कर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराएगी।

परिजनों के मुताबिक नरेंद्र कौशिक के साथ कोयला कारोबार को लेकर लेनदेन का विवाद चल रहा था। इस वजह से पिछले कुछ समय से परेशान थे। हालांकि, पुलिस को अभी इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि आज परिजनों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया जाएगा। जिसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।

दो दिन पहले सीएम साय के स्वागत में पहुंचा था रेलवे स्टेशन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिन पहले बिलासपुर प्रवास पर थे। उस समय नरेंद्र कौशिक उनके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था। बाकी नेताओं के साथ वह देर रात तक कवि सम्मेलन में भी शामिल हुआ।

Latest News

लैलूंगा में डिलीवरी एजेंटों के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना, FIR दर्ज…

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़(आधार स्तंभ) : जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इंद्रा नगर में दो डिलीवरी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -