जिला शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, आज सुबह-सुबह ही Anti Corruption Bureau टीम ने मारा था छापा

Must Read

बिलासपुर (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने शनिवार को बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू के कई ठिकानों पर दबिश दी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में टीम ने यह कार्रवाई की है। काफी देर तक दस्तावेजों की जांच के बाद ACB ने उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। हालांकि अभी जांच में क्या-क्या मिले हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

मिली जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित निवास में दबिश दी थी। इसके अलावा कई अन्य ठिकानों पर भी अधिकारी पहुंचे हुए हैं। 10 से 15 सदस्यीय टीम इस कार्रवाई में शामिल थे। काफी देर तक दस्तावेजों की जांच के बाद ACB ने उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। हालांकि अभी जांच में क्या-क्या मिले हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं कवर्धा स्थित उनके निवास पर भी कार्रवाई की गई।

Latest News

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर किया था संपर्क

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  अगर आप भी डिजिटल विज्ञापन देखकर कॉलेज एडमिशन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो...

More Articles Like This

- Advertisement -