जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लिए चुनाव प्रतीक चिन्ह किए गए आबंटित12 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस, अब 88 उम्मीदवार मैदान में

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ)  :  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कोरबा जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को 100 में से 12 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद अब 12 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

नाम वापसी के तहत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से रितु सारथी और नीलिमा घृतलहरे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से सोनाऊ राम देवांगन, विनोद कुमार साहू, जगदीश यादव, सावित्री मन्नेवार, प्रमोद कुमार राठौर एवं किशन लाल साव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से श्रीमती कुमारी बसंत पटेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से सविता मरकाम तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से शंकर मोहित राम केरकेट्टा और मोहित राम केरकेट्टा ने अपने नाम वापस लिए।

नाम वापसी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिला पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ दिनेश कुमार नाग ने पंचायत राज अधिनियम एवं शासन के निर्देशानुसार प्रत्याशियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित किए। इसके अलावा, अभ्यर्थियों एवं मतदान अभिकर्ताओं को परिचय पत्र भी प्रदान किए गए।

श्री नाग ने बताया कि चुनाव में वाहनों के उपयोग के लिए प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनुपम तिवारी, सुश्री जूली तिर्की,उपसंचालक पंचायत,अभ्यर्थी एवं मतदान अभिकर्ता उपस्थित रहे।

Latest News

जिले के सांस्कृतिक-धार्मिक स्थलों के विकास के लिए कलेक्टर ने की डीएमएफ से दो करोड़ 16 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत

कोरबा (आधार स्तंभ) :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में तथा उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री...

More Articles Like This

- Advertisement -