जांजगीर चांपा (आधार स्तंभ) : जांजगीर चांपा पुलिस ने साइबर टीम और थाना अकलतरा की संयुक्त कार्रवाई में अंतरजिला के 3 शातिर लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 4 मोटर साइकल जप्त की गई हैं।
आरोपियों की पहचान भीम पासी, चंदन सिंह चौहान और विकास पासी के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी बिलासपुर जिले के महमन लाल खदान के रहने वाले हैं। आरोपियों ने थाना सकरी जिला बिलासपुर, थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर और थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा क्षेत्र में लगातार 3 घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने रात के अंधेरे में राहगीरों को रास्ता रोककर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोटर साइकल जप्त की हैं, जिनमें से एक मोटर साइकल घटना में प्रयुक्त थी। इसके अलावा एक कैची और घटना के समय चेहरे में बांधने वाला काला स्कार्फ भी जप्त किया गया है।
प्रार्थी संतोष यादव ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 सितंबर 2025 को रात 12 बजे लगभग हमसफर ढाबा से खाना खाकर घर वापस आ रहा था, तभी तीन अज्ञात लोग मोटर साइकल में आकर प्रार्थी को रास्ता रोककर नुकीला वस्तु, हाथ मुक्का से मारपीट किए थे और प्रार्थी जेब में रखा नगदी एक हजार रुपये एवं प्रार्थी के मोटर साइकल सुपर स्पलेंडर को लूट कर भाग गए थे।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना दौरान थाना अकलतरा और सायबर टीम के द्वारा टेक्निकल एनालिसिस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई।

