जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

Must Read

जांजगीर-चांपा (आधार स्तंभ) :  बलौदा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

मामला थाना बलौदा क्षेत्र का है। प्रार्थी बृन्द्रा सांडे, निवासी सरईश्रृगार डोंगरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-11-BM-8670) अंग्रेजी शराब दुकान बलौदा के पास खड़ी की थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 431/25 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर बलौदा पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बलौदा-पोंच मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल धनवार (उम्र 20 वर्ष), निवासी ग्राम पोंच, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा बताया।

जब उससे मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने उक्त मोटरसाइकिल को अंग्रेजी शराब दुकान बलौदा के पास से चोरी किया था। पुलिस ने बाइक को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

चोरी की बरामद मोटरसाइकिल होंडा साइन की अनुमानित कीमत ₹60,000 बताई गई है।

इस कार्रवाई में उनि राजेश कुमार साह, प्रआर गजाधर पाटनवार, आर श्याम राठौर, दीपक कश्यप, रामकुमार कंवर, पुनेष्वर आजाद, पदमराज सिंह सहित थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

— जांजगीर-चांपा पुलिस की सक्रियता से फिर साबित हुआ कि अपराधियों के लिए जिले में जगह नहीं।

 

Latest News

रानीतराई मेले में 70 युवकों से लोहे के कड़े निकलवाए दुर्ग पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर की सख्त कार्रवाई

दुर्ग(आधार स्तंभ) :  दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र में आयोजित मड़ई मेले के दौरान दुर्ग पुलिस ने कानून-व्यवस्था...

More Articles Like This

- Advertisement -