जमीन हड़पने के लिए अपने चाचा का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया, राज खुला तो पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

Must Read

सक्ती (आधार स्तंभ) :  अपने स्वर्गवासी चाचा की जमीन हड़पने के लिए दो भाइयों ने षड्यंत्र रचा और फर्जी तरीके से चाचा का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया। इसके बाद चाचा का कोई वारिस नहीं होने की बात कहकर दोनों ने जमीन अपने नाम पर चढाने की कोशिश की। ऐन वक्त पर चाचा की सगी बेटी को इस बात का पता चल गया और फर्जीवाड़ा उजागर हो गया।

परिवाद के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया FIR

दरअसल कचरा बाई देवांगन पति सोनसाय देवांगन, उम्र 63 वर्ष, साकिन वार्ड कमांक 05 सक्ती ने सीजेएम न्यायालय सक्ती में परिवाद पत्र पेश किया था। परिवाद पत्र के जांच पर न्यायलय द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 183/2025, धारा 420,467, 468,471,34, 201,120(बी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

जांच के दौरान आरोपी ने उगले राज

विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी द्वारिका उर्फ कुंदन देवांगन ने पूछताछ के दौरान बताया कि कचरा बाई देवांगन रिस्तेदारी में उसकी चचेरी बहन है, तथा आरोपी के चाचा देवान देवांगन, जिनकी मृत्यु वर्ष 2000 में हो गई थी। चाचा का कोई लड़का वरिसान नही होने के चलते कसेरपारा वार्ड क्रमांक 02 सक्ती मे स्थित खाली पड़ी जमीन को हड़पने की योजना बना ली।

द्वारिका और उसके भाई सीताराम देवांगन ने अपने चाचा देवान देवांगन के नाम के जमीन की देखरेख करने वाला कोई नही सोचकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर अपने तथा अपने भाई सीताराम देवांगन नाम मे नामांतरण करने के लिए एसडीएम कार्यालय सक्ती में आवेदन जमा कर दिया गया। प्रार्थिया कचरा बाई तथा उसके लड़के राकेश कुमार देवांगन को वर्ष 2021 में पता चला कि उक्त जमीन को द्वारिका और सीताराम दोनों मिलकर अपने नाम पर नामांतरण करा रहे हैं।

जिस पर प्रार्थिया द्वारा नामांतरण में आपत्ति व्यक्त करते हुए जे एम एफ सी न्यायालय सक्ती में परिवाद पेश किया गया। आरोपियों द्वारा अपने चाचा देवान देवांगन का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जमीन को हथियाने के लालच में ही धोखा देकर बनवाया गया था। साथ ही इन आरोपियों द्वारा उक्त फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र की मूल प्रति को लगभग 04 माह पूर्व फाडकर जला देना बताया गया। मामले के खुलासे के बाद प्रकरण के आरोपियों के विरुद्ध गवाहों के कथन जप्ती, मेमोरेण्डम एवं विवेचना के अन्य तथ्यों के आधार पर पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपीगणो 01. द्वारिका उर्फ कुंदन देवांगन पिता स्व. देवचरण देवांगन उम्र 62 साल, 02. सीताराम देवांगन पिता स्व. देवचरण देवांगन उम्र 50 साल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि एंथोनी एक्का, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, प्र. आर. उमेश साहू , संजीव शर्मा आर. जोगेश राठौर, यादराम चन्द्रा एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Latest News

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन, लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगी...

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद...

More Articles Like This

- Advertisement -