जांजगीर-चांपा(आधार स्तंभ) : जिले के थाना शिवरीनारायण पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को औरेठी सिमगा रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सूरज तिवारी उम्र 42 साल है, जो तेंदुवा थाना शिवरीनारायण का निवासी है। प्रार्थी प्रतीक शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हर्षवर्धन तिवारी के साथ आरोपी ने जमीन विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से हमला किया।
आरोपी ने हर्षवर्धन तिवारी पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध वार किया, जिससे हर्षवर्धन तिवारी के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में कार्यवाही की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी बरामद की गई।
आरोपी के विरुद्ध धारा 109(1), 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, सउनि नरेंद्र शुक्ला, प्रआर विजय निराजा और अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।