रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देरी होने की संभावना है। महापौर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है, साथ ही पंचायतों के आरक्षण का कार्य भी शेष है। पंचायतों का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त हो रहा है, जबकि नगर पालिक निगमों का कार्यकाल जनवरी 2025 में अलग-अलग तारीखों में समाप्त होने जा रहा है।
कोरबा नगर निगम का कार्यकाल 10 जनवरी को समाप्त
कोरबा नगर पालिक निगम का वर्तमान निर्वाचित कार्यकाल 10 जनवरी 2025 को समाप्त हो जाएगा। चुनाव की प्रक्रिया में अभी तक प्रगति नहीं हो पाई है, जिससे यह तय हो गया है कि समय पर चुनाव कराना संभव नहीं होगा।