झाबर (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ पब्लिक उत्तर माध्यमिक विद्यालय झाबर में आज स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के बीसी आरती महतो एवं ज्योति उपाध्याय द्वारा पासबुक एवं एटीएम का वितरण बच्चों को किया गया एवं एस ई सी एल दीपका द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम। फलदारपौधों का वितरण कक्ष 10वीं 12वीं एवं विद्यालय के शिक्षक परिवार को 200 पौधों का वितरण किया गया साथ ही साइंस प्रभारी द्वारा साइंस एग्जीबिशन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें 10 ग्रुप में बच्चों ने पार्टिसिपेंट किया और सभी ने एक से बढ़कर एक साइंस एग्जीबिशन का मॉडल तैयार किए थे जो अतिथियों द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया सवाल जवाब किया गया जिसको बच्चों ने बड़े ही सालीनता से और सटीक जवाब दिया। जिससे सभी अतिथियों का मन मोह लिया और भूरी-भूरी प्रशंसा की है कार्यक्रम में दीपका थाना के एस आई श्री जितेश सिंह एस ई सी एल दीपका के अधिकारी श्री कविंद्र श्री मिलिंद कुमार वरिष्ठ पत्रकार काला हीरा मनोज महतो जी युवा भाजपा नेता अभिषेक सिंह जी के गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।अतिथियों ने आशीर्वचन में बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की है और अपने समय में किए गए एक्टिविटी का जिक्र किया।
विद्यालय की प्राचार्य एस आर अमित ने सभी अतिथियों का स्वागत बुक्के व तालियों से स्वागत करवाया सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रत्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।बच्चों का साइंस एग्जीबिशन में प्रभारी सुनील कुमार केवट श्रीमती अंजू बरेन विपिन चंद्र जायसवाल साइंस शिक्षकों ने बच्चों की सहयोग किया और कार्यक्रम को कम समय में बहुत अच्छे तैयारी किए थे जो काबिले तारीफ थे। सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय के कोऑर्डिनेटर नवीन लकड़ा ने बधाई दिए और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रभारी का आभार व्यक्त किया जो कम समय में इतने अच्छे कार्यक्रम को सफल बनाया ।विद्यालय के सभी शिक्षक परिवार की सहयोग से तीनों कार्यक्रम सफल रहे।