कोरबा(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन , छग कर्मचारी अधिकारी महासंघ एंव समस्त कर्मचारी संगठनो के संयुक्त फोरम *छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा* के बैनर तले DA, HRA व वेतन विसंगति के निदान के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन 7 जुलाई को जिला मुख्यालय के तानसेन चौक के समीप आयोजित किया गया।
करतला तहसील मुख्यालय मे धरना-प्रदर्शन व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम तहसीलदार करतला को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के करतला विकासखंड संयोजक हरीश कुमार राठौर ,अध्यक्ष आर डी श्रीवास, विजय लाल बंजारे, गोरेलाल साहू, आर एन रजवाड़े, कृष्ण गोपाल सिंह, फूलसिंह कंवर, तिरथलाल राठिया, गजेंद्र बरेठ, चांदभवन, चंद्रकुमार जांगडे और श्रीमती लालोबाई की सक्रिय भागीदारी रही ।