कोरबी-चोटिया,कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत चोटिया, कोरबी-चिरीमिरी स्टेट हाईवे मुख्य सड़क मार्ग की हालत खराब है। जानलेवा गढ्ढे हो जाने के कारण ग्राम फुलसर के पास स्थित विश्वकर्मा वेल्डिंग के सामने बरसात की पानी खेतों से बहकर तेज बहाव से रोड को पूरी तरह काट कर जान लेवा गडडा कर चुका है।

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को कई बार इस समस्या को लेकर सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वैसे तो क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी रहते हैं, सड़कों का जाल बिछ चुका है, नदी -नालों सहित पहाड़ो तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है, कई जगह तो वैसे है जहां सड़क के ऊपर सड़क बनाकर विकास की गाथा लिखी जा रही है किंतु मुख्य सड़क मार्ग जहां यू .पी. एवं एम. पी.को जोड़ने वाला यह मार्ग जिले एम सी बी, कोरिया, बैकुंठपुर सहित सूरजपुर को भी जोड़ता है।
आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर भारी भरकम गडडा मुख्य मार्ग के बीचों-बीच हो गया था, और न जाने कितने बाईक सवार एवं कार चालक घटने का शिकार हो चुके हैं। लगातार तेज बारिश होने से खेतों के पानी का तेज बहाव रोड को नुकसान पहुंचा रहा है।
यह बताना लाजिमी होगा कि इसी जर्जर हालत मार्ग से प्रत्येक सप्ताह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने काफिले के साथ गुजरते हैं तथा आये दिन जिले के उच्च अधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है।
अपने खर्चे से व्यवस्था की PWD के सिविल इंजीनियर ने
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग क्रमांक 2 के सिविल इंजीनियर एच एन शर्मा ने हमारे समाचार सहयोगी को बताया कि मार्ग के किनारे बने पक्की मकान होने से एवं खेतों की पानी निकासी नहीं होने के कारण आस पास के नाले के पानी पक्की सड़क को काट कर गढ्ढा कर रहा है और मार्ग में प्रतिदिन 24 घंटे भारी तादात में कोयले के ट्रेलर गुजर रहे हैं इससे भी मार्ग पर दबाव पड़ रहा है।अभी तत्कालीन व्यवस्था मेंअपने खर्चे से उक्त गड्ढे को गिट्टी से भरने के लिए जेसीबी व्यवस्था किया हूं।