चेक बाउंस मामले में आरोपी को 6 माह की सजा

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा में एक चेक बाउंस मामले में आरोपी संजय दास को 6 माह की साधारण कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही, उन्हें 2 लाख रुपये का प्रतिकर भी देना होगा।

मामले के अनुसार, संजय दास ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की बांकीमोंगरा शाखा से 1 लाख रुपये का ऋण लिया था, लेकिन समय पर ऋण नहीं चुकाया। इसके बाद, उन्होंने बैंक को 1,04,023 रुपये का चेक दिया, लेकिन चेक बाउंस हो गया।

न्यायाधीश पंकज दीक्षित कटघोरा ने 28 नवंबर 2024 को आरोपी को दोषी ठहराया और सजा सुनाई। इसके अलावा, आरोपी को समय पर बैंक को रकम न लौटाने पर 2 महीने के अतिरिक्त कारावास की सजा भी सुनाई गई है।

Latest News

लोकमार्ग पर स्टंट कर रील बनाने वाले चार स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त

कोरबा (आधार स्तंभ) :  लोकमार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्टंट कर सोशल मीडिया के लिए...

More Articles Like This

- Advertisement -