चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान दो लाख नगद बरामद

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : प्रदेश में निगरानी दलों की सघन जाँच के दौरान अवैध धनराशि तथा वस्तुओं की बरामदगी का आँकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।आज इसी कड़ी में कटघोरा पुलिस को वाहन चेंकिग के दौरान मिला 02 लाख नगद।

पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा अगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु दिशानिर्देश एवम मार्गदर्शन दिए गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेज कुमार यादव के नेतृत्व में आज टोल प्लाजा मदनपुर रजकम्मा के सामने वाहन चेंकिंग के दौरान नगद रकम बरामद किया गया। दिलीप अग्रवाल पिता राम विलास अग्रवाल उम्र 54 साल साकिन वार्ड क्रमांक 07 अम्बिकापुर रोड कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ0ग0 के द्वारा मोटर सायकल सी जी 12 बी डी 0549 के थैला में नगदी रकम 200000 ( दो लाख रूपये ) को परिवहन किया जा रहा था। उक्त रकम को बरामद कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर रकम को 102 जाफौ के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया है।आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेकिंग की जा रही है।

Latest News

कुसमुंडा हादसा: बिजली करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र से एक बड़ी और दुखद घटना सामने आई है। जानकारी...

More Articles Like This

- Advertisement -