घर में तोड़-फोड़ कर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के बाद मुआवजा भी नहीं दिया

Must Read

 

- Advertisement -Girl in a jacket

कोरबा (आधार स्तंभ) :  हरदीबाजार थाना अंतर्गत कामदगिरी उद्यान ग्राम अमगांव निवासी राजेश कुमार जायसवाल ने कोरबा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर एसईसीएल की दीपका विस्तार परियोजना के अधिकारियों द्वारा उनके घर में तोड़-फोड़ करने व घर के बगीचे के अंदर 26 आम के पेड़ों को काटे जाने की शिकायत की है।

राजेश कुमार जायसवाल ने जारी शिकायत पत्र में बताया है कि एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना के महाप्रबंधक खनन मनोज कुमार एवं एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना के अधिकारी सुशील कुमार साहू, कलिंगा कंपनी के जीएम विकास दुबे एवं अन्य 10-12 लोगों के द्वारा उनके घर के मेन गेट व बांउड्रीवाल को तोड़फोड क़र घर के अंदर बगीचे के 26 आम के पेड़ को काट दिए गए।

श्री जायसवाल ने बताया कि उनके परिवार को पूर्ण मुआवजा राशि भुगतान नहीं किया गया है। उक्त व्यक्तियों के द्वारा पेड़ को काटकर व क्षतिग्रस्त कर दिये जाने से काफी शारीरिक, मानसिक, व आर्थिक हानि हुई है। उन्होंने एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना के महाप्रबंधक खनन मनोज कुमार एवं एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना के अधिकारी सुशील कुमार साहू, कलिंगा कंपनी के जीएम विकास दुबे एवं अन्य 10-12 लोगों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के उपयुक्त कानूनों तहत् प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुये वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।

Latest News

प्रदेश भर में लाखों राशन कार्डधारी नदारद, इनके नाम पर हर महीने राशन का हो रहा आबंटन, सत्यापन के बाद हटाए जायेंगे नाम…

रायपुर (आधार स्तंभ) :  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश भर में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा BPL कार्डधारियों...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -