जांजगीर-चांपा(आधार स्तंभ) : नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कुथुर में एक नव युवक द्वारा फांसी लगाने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खेलन बघेल (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रात को सभी लोग एक साथ खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सोने चले गए थे, इसी दौरान खेलन बघेल ने अपने घर में लगे सीलिंग पंखे से फांसी लगा ली।
मृतक रायपुर में एक मेडिकल स्टोर में काम करता था और रविवार को ही अपने गांव कुथुर आया था। आज उसका धान मंडी में टोकन भी कटा हुआ था, इसी कारण वह गांव आया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है। पामगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

