घर की बाड़ी में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन सहित 128 नग चिरान लकड़ी किया जप्त.. दो आरोपियों पर वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत की बड़ी कार्यवाही.

Must Read

 

कटघोरा(आधार स्तम्भ) : कटघोरा वन मण्डल द्वारा  14 जून को पाली क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में एक घर की बाडी में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन, रंदा मशीन सहित, खराद मशीन सहित 128 नग चिरान लकड़ी की जप्ती कार्यवाही करते वन अधिनियम के तहत उक्त आरोपियों पर कार्यवाही की।

बतादें की वन विभाग पाली को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी की ग्राम खम्हरिया के सौखी लाल सतनामी तथा प्रमोद सतनामी द्वारा अवैध रूप से घर की बाड़ी में चिरान लकड़ी को रखा गया है। दिनांक 14 जून को मुखबिर की सूचना पर कटघोरा वन मण्डलाधिकारी प्रेमलता यादव के निर्देश पर तथा पाली एसडीओ के मार्गदर्शन पर वन विभाग की टीम ने ग्राम खम्हरिया में निशानदेही सौखी लाल सतनामी व प्रमोद सतनामी के घर की तलाशी ली गई। जहां वन विभाग की टीम को घर के बाड़ी से अवैध रूप से संचालित आरा मशीन, रंदा मशीन 2HP, खराद मशीन सहित प्रमोद सतनामी के घर की बाड़ी में साल व मिश्रित किस्म की लकड़ियों के बड़ी संख्या में रखें चिरान लकड़ी लगभग 128 नग संग्रहण करना पाया गया। वन विभाग की टीम द्वारा जांच में दोनों आरोपियों के पास से किसी प्रकार के दस्तावेज नही पाया गया।

वन विभाग ने उक्त दोनों आरोपियों पर बिना वैधानिक अनुमति के आरा मील स्थापन व संचालन तथा बिना रिकॉर्ड के इतनी बड़ी मात्रा में चिरान लकड़ी का संग्रहण करने पर छत्तीसगढ़ काष्ट चिरान अधिनियम 1984 की धारा 4,9, 12 एवं 13 तथा छत्तीसगढ़ वनोपज अधिनियम 1969 का उल्लंघन करने पर धारा 11, 16 एवं 17 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

कटघोरा वन मण्डल की इस बड़ी कार्यवाही में धर्मेंद्र चौहान उड़नदस्ता प्रभारी, परसराम पटेल वनपाल मुरली, यशवंत कुमार, अनिल वनपाल पाली, राम जी पांडे वनपाल मुनेरा, देवलाल, भूलेश्वर वनपाल सील्ली, सुशील यादव उड़नदस्ता दल सहायक, राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी वनपाल, महेंद्र कुमार देवांगन वनरक्षक उतरदा, दीपक कुमार पटेल वनरक्षक लाफा, सुरेश सिंह ठाकुर वनरक्षक पाली, सुशीला विंध्य राज वनरक्षक रतीजा, अनीता देवी कुंवर वनरक्षक पूटा, प्रेमा कवर वनरक्षक धौराभाठा, कुमारी राजेश्वरी खुसरो वनरक्षक सील्ली का सराहनीय योगदान रहा।

Latest News

तहसीलदार से मारपीट करने वाले आरोपियों का निकाला गया जुलूस, भेजे गए जेल

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में मंगलवार रात तहसीलदारों के साथ हुई मारपीट के...

More Articles Like This

- Advertisement -