रिपोर्ट : कुलदीप चौहान रायगढ़
रायगढ़ (आधार स्तंभ) : ग्राम मुड़ागांव के वनवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। कलेक्टर रायगढ़ को प्रेषित एक पत्र के माध्यम से शासकीय भूमि पर मकान निर्माण की अनुमति दी गई है। यह निर्णय 11 जुलाई 2025 को लिया गया, जिसमें ग्राम सभा मुड़ागांव की शासकीय भूमि को वनवासियों के लिए आवंटित करने का आदेश जारी किया गया।
पत्र के अनुसार, ग्राम सभा मुड़ागांव की 75 एकड़ भूमि को वनवासियों के मकान निर्माण के लिए चिह्नित किया गया है। इस भूमि पर वनवासियों को मकान बनाने की स्वीकृति दी गई है, बशर्ते वे शासकीय नियमों का पालन करें। इसके अलावा, 27/09/2019 को मंजूरी प्राप्त एक परियोजना के तहत ग्रामवासियों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत बिलासपुर से रायगढ़ तक वनवासियों के लिए आवासीय सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
इसके साथ ही, 11/07/2025 को आयोजित ग्राम सभा की बैठक में इस निर्णय को औपचारिक रूप से स्वीकृत किया गया। सर्कल ऑफिसर और तहसीलदार की उपस्थिति में यह सुनिश्चित किया गया कि वनवासी परिवारों को दी गई भूमि पर कोई अतिक्रमण न हो। साथ ही, स्थानीय प्रशासन ने ग्रामवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं की निगरानी के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की है।
यह कदम ग्राम मुड़ागांव के वनवासी समुदाय के लिए एक नई शुरुआत है, जो लंबे समय से आवास की समस्या से जूझ रहे थे। अब यह देखना होगा कि यह योजना कितनी जल्दी धरातल पर उतरती है और वनवासियों को इसका पूरा लाभ मिल पाता है।