बरपाली (करतला) । ग्राम पंचायत बरपाली में कुछ दिन पहले ग्राम के पंच एवं कुछ ग्रामीणों द्वारा कोरबा कलेक्टर को जनदर्शन में अपनी शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें ग्राम बरपाली की सरपंच सुमित्रा बाई बिंझवार के द्वारा बरपाली में कन्या प्राथमिक शाला की बाउंड्रीवाल को तोड़कर स्वयं के उपयोग के लिए शासकीय भूमि पर कब्जा कर दुकान व मकान का निर्माण कार्य किया जाना दर्शाया गया था।
उक्त शिकायत पर कोरबा जिला प्रशासन के द्वारा एक टीम गठित कर मौका निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट SDM कोरबा को देने को कहा गया है। जिस शिकायत पर कल तहसीलदार बरपाली, CEO करतला, SDO की टीम मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया और दोनों पक्ष का क्रमबद्ध बयान दर्ज कर पंचनामा तैयार किया गया। ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत बरपाली सरपंच सुमित्रा बाई बिंझवार की मंशा ग्राम पंचायत का विकास करना है। जिस स्थान पर स्कूल स्थापित है उक्त भूमि पर बने भवन काफी जर्जर हो चुके है। जो एक भवन ठीक-ठाक है उसमें ग्राम पंचायत की सोसाइटी का चांवल रखा जाता है। सरपंच की मंशा सिर्फ यही है कि नेशनल हाईवे में प्रभावित होने वाले दुकानदारों को उक्त जमीन पर कांपलेक्स बनाकर उनको किराए पर देना है ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। उक्त भवन से किराए का जो भी रकम प्राप्त होगा उस रकम को ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में लगाया जाएगा।