सक्ती (आधार स्तंभ) : गौधाम संचालन के लिए संस्थाओं एवं फर्मों से 30 सितम्बर तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गये है। इच्छुक संस्थाएं पशु चिकित्सालय परिसर बुधवारी बाजार चौक सक्ती में स्थित उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला सक्ती छ.ग. कार्यालय में उक्त तिथि तक आवेदन प्रस्ताव दे सकते है। प्रथम चरण में प्रत्येक विकास खण्ड में 10-10 गौधाम शुरू करने की योजना है। उपसंचालक सह पदेन सचिव जिला सशक्त समिति डॉ नदीम शम्स ने बताया कि गौधामों का संचालन पांच वर्षों के पीपीपी मोड पर किया जाएगा। उन्होने बताया कि आवेदन के इच्छुक संस्थाओं का पंजीयन होना चाहिए। एनजीओ स्वयं सेवी संस्था ट्रस्ट, एपीओ. सहकारी समितियां गौधाम संचालन के लिए पात्रता रखती है। कम से कम पांच वर्ष का उनका अनुभव होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ संबधित ग्राम पंचायतों के द्वारा पूर्व में संचालित गौठान को गौधाम योजना अंतर्गत एनजीओ, एसएचजी, एफपीओ, सहकारी समिति से संचालन कराने की सहमति, प्रस्ताव संलग्न करना अनिवार्य होगा तथा आवेदन स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी की अनुशंसा सहित कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें सक्ती छ.ग. में जमा करना होगा। डॉ. नदीम शम्स ने बताया कि राष्ट्रीय राज्यमार्गाे तथा स्टेट राज्यमार्ग में स्थित व्यवस्थायुक्त गौठान जिनमें शेड, फेंसिग पानी तथा चारागाह भूति में बोरवेल एवं फेसिंग सुविधा निर्मित एवं संधारित है में गौसेवा आयोग द्वारा निर्धारित शर्तों एवं अनुबंध के आधार पर गौधाम स्थापित किया जाना है। प्रस्तावित गौधाम की सूची स्थानीय पशु चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला सक्ती में संपर्क किया जा सकता है।