गोदावरी कंपनी के एक वाहन में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कुद के बचाई जान

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट के अधीनस्थ गोदावरी कंपनी के एक वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद से उस क्षेत्र के अन्य वाहनों के चालको में दहशत व्याप्त है। वाहन चालक ने किसी तरह वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में गोदावरी कंपनी मिट्टी निकलने का काम कर रही है। इसके लिए उक्त कार्य हेतु अनेक वाहन लगे हुए है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की अलसुबह लगभग चार बजे एक वाहन चालक अपने वाहन से मिट्टी लेने जा रहा था। इसी दौरान वाहन के अगले हिस्से में आग लग गई। जैसे ही वाहन से धुआं उठता चालक ने देखा तो चालक वाहन से कूद गया और देखते ही देखते वाहन आग की लपटों में घिर गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि उसको काबू नहीं पाया जा सका।

बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना खदान में होती आ रही है। जिसका कारण गाड़ियों की खराबी है खराब गाड़ियों से कोयला खदान से मिट्टी निकालने का काम लिया जा रहा है घटना शार्ट सर्किट की वजह से होना बताया जा रहा है। फिलहाल घटना में किसी तरह की जनहानि नही हुई है।

Latest News

पूंजीपथरा सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा , पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद :  पढ़े पूरा खबर

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़( आधार स्तंभ) : जिले में बढ़ते सड़क हादसे में रोजाना निर्दोषों जाने जा रही...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -