बिलासपुर (आधार स्तंभ) : गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अर्सलान अंसारी की मौत के मामले में कोनी थाना पुलिस ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई।
23 अक्टूबर 2025 को बिहार के कादिरपुर निवासी छात्र अर्सलान अंसारी का शव विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती मंदिर रोड के पास बांधा तालाब में तैरता मिला था। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की।
जांच के दौरान घटनास्थल निरीक्षण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, गवाहों के कथन और परीक्षण रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बांधा तालाब गहरा और फिसलनयुक्त होने के बावजूद वहां सुरक्षा घेरा, चेतावनी पटल और रोक-टोक की आवश्यक व्यवस्था नहीं की गई थी। छात्र सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने में सुरक्षा अधिकारी, वार्डन तथा संबंधित कर्मियों द्वारा गंभीर लापरवाही बरती गई।
इन कमियों और लापरवाही को छात्र की मृत्यु के लिए उत्तरदायी मानते हुए थाना कोनी द्वारा अपराध क्रमांक 559/25 के तहत धारा 106(1), 3(5) बीएनएस में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।



