गुरुकुल से भागे बच्चें…….प्राचार्य को ठहराया जा रहा जिम्मेदार,असली दोषी कौन??

Must Read

प्राचार्य को ठहराया जिम्मेदार, गुरुकुल से बच्चों के भागने का मामला

दुर्ग(आधार स्तंभ): दुर्ग रेलवे स्टेशन में लावारिस हालत में मिले हैदराबाद गुरुकुल के 12 में से 6 बच्चों के परिजन पहुंच गए हैं। ये लोग छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं।

वहीं, 6 बच्चों के माता-पिता को खबर तक नहीं है। इसमें झारखंड, नागालैंड और असम के बच्चे शामिल हैं। परिजन ने गुरुकुल के स्वामी अशोकानंद को जमकर खरी-खोटी सुनाई। वहीं, बच्चों के अभिभावकों से स्वामी ने कहा कि आप केस कर दो। 

परिजन ने CWC कार्यालय में बच्चों की सुपुर्दगी लेने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सुपुर्दगी नहीं मिल पाई। इसके साथ ही परिजन ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि गुरुकुल के भरोसे बच्चों को पढ़ने भेजा था। उन्होंने बच्चों को हैदराबाद से अंबिकापुर तक सफर करने लापरवाही पूर्वक छोड़ दिया। दुर्ग पहुंचे परिजन को जब पता चला कि बच्चों के साथ कोई नहीं था, तो परिजन हैदराबाद से आए प्राचार्य स्वामी अशोकानंद से भिड़ गए और जमकर खरी-खोटी सुनाई। परिजन ने कहा कि बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता, आपके भरोसे बच्चों को छोड़ा गया था।

Latest News

कटघोरा वनमंडल में 53 हाथियों का दल कर रहा विचरण, इलाके में मचा हड़कंप…

कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज के पचरा बीट में 53 हाथियों का दल विगत...

More Articles Like This

- Advertisement -