कोरबा में स्कूल स्टेट चैंपियनशिप ट्रॉफी को लेकर खूनी संघर्ष ,सिर पर लगे 14 टांके

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ में खेल प्रतियोगिताओं के दौरान जवाबदार अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। कोरबा में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान चैंपियनशिप ट्रॉफी को लेकर दो खिलाड़ियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हॉकी खिलाड़ी ने अपने ही साथी पर स्टिक से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र के सिर पर 14 टांके आए हैं, जबकि जिला खेल अधिकारी इस घटना से बेखबर बने रहे।

जानकारी के अनुसार, कोरबा जिला की मेजबानी में 12 अक्टूबर से राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मंगलवार को समापन समारोह के दौरान ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी बिलासपुर संभाग को प्रदान की गई। इसी दौरान मैदान में बिलासपुर संभाग की हॉकी टीम, जिसमें कोरबा और जांजगीर जिले के खिलाड़ी शामिल थे, ट्रॉफी अपने पास रखने को लेकर आपस में भिड़ गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया, लेकिन देर रात यह विवाद फिर से भड़क उठा। बताया जाता है कि विद्युतगृह विद्यालय स्थित हॉस्टल में ट्रॉफी रखने की बात को लेकर कोरबा के खिलाड़ी आयुष और जांजगीर के खिलाड़ी हेमंत के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते हेमंत ने हॉकी स्टिक से आयुष के सिर पर वार कर दिया। आयुष मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। साथी खिलाड़ियों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके सिर पर 14 टांके लगाए गए हैं।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस पूरे मामले में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिला खेल अधिकारी के.आर. टंडन से जब घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने “मुझे कोई जानकारी नहीं है” कहकर पल्ला झाड़ लिया।

खिलाड़ियों के बीच हुए इस हिंसक झगड़े ने न केवल खेल भावना को कलंकित किया, बल्कि अधिकारियों की उदासीनता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह उठता है कि अगर इस हमले में कोई बड़ी अनहोनी हो जाती, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता?

उधर, जिला अस्पताल पुलिस सहायता केंद्र ने मामले में शून्य पर अपराध दर्ज कर लिया है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारियों के रवैये पर क्या कार्रवाई करता है।

Latest News

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश के लिए आवेदन 30 अक्टूबर तक आमंत्रित

  सक्ती (आधार स्तंभ)  :  शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं...

More Articles Like This

- Advertisement -