कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के अगवा होने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि दीपका थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर बस्ती निवासी 25 वर्षीय संतोष रोहिदास नामक युवक लड़की को अपने घर ले गया था। पुलिस ने दबिश देकर नाबालिग को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया।
नाबालिग की दोस्ती आरोपी की बहन से थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी संतोष रोहिदास से हुई। आरोपी ने बहन की बर्थडे पार्टी का बहाना बनाकर नाबालिग को घर बुलाया और उसे अपने साथ रख लिया। आरोपी संतोष रोहिदास पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। आरोपी एक निजी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करता है। पीड़िता के पिता ट्रैक्टर चालक हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के अनुसार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपी संतोष रोहिदास की तलाश कर रही है।