कोरबा में बिन ब्याही युवती ने बच्चे को दिया जन्म, 3 दिन बाद नवजात की मौत

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कोरबा में एक युवती ने बच्चे को जन्म दिया, जिसकी तीन दिन बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में युवती का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र का है। करीब चार साल पहले जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थानांतर्गत डरगा बहरा निवासी अरविंद ओग्रे युवती के घर आया था। परिजनों की गैर-मौजूदगी में उसने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। आरोप है कि युवक चोरी-छिपे घर आकर शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने लगा। जब युवती गर्भवती हुई, तो उसने अरविंद को इसकी जानकारी दी। युवक ने उसे बच्चे सहित अपनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गया।युवती का स्थानीय अस्पताल में प्रसव कराया गया। समय से पहले जन्मे नवजात ने 24 नवंबर की रात करीब 2:30 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन से मेमो मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।

नींद की गोली देकर परिजनों को सुलाती थी युवती

परिजनों ने बताया कि अरविंद पीड़िता को एक गोली देता था और उसे समझाता था कि यह खाने में मिलाने से शरीर स्वस्थ होगा। उसकी बातों में आकर युवती खाने में नींद की गोली मिला देती थी। परिजन खाना खाते ही गहरी नींद में सो जाते थे। इस पूरे मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Latest News

NH-130 पर गुरसिया के पास पिकअप-ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, 80 बोरी चावल बरामद — चालक-हेल्पर फरार

कोरबा(आधार स्तंभ) :  नेशनल हाइवे 130 पर गुरसिया के नजदीक आज गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन ब्रेकडाउन ट्रेलर से...

More Articles Like This

- Advertisement -