कोरबा में प्रेमी की ब्लेड से हमला करने की घटना से मचा हड़कंप

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा के टीपी नगर स्थित नए बस स्टैंड पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड को किसी दूसरे युवक के साथ देखकर तैश में आकर उस युवक पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बीच-बचाव करने आई लड़की को भी चोटें आई हैं।

घटना का विवरण

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के समय बस स्टैंड पर यात्रियों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा थी, जो इस घटना के बाद हड़कंप मच गई। घटना की सूचना तत्काल सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग है। आरोपी प्रेमी मनोज सारथी ने अपनी गर्लफ्रेंड को किसी दूसरे युवक के साथ देखकर तैश में आकर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी मनोज सारथी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।

बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

इस घटना के बाद बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है, जो घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी।

लोगों में आक्रोश

इस घटना के बाद कोरबा के लोगों में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को कड़ी सजा दी जाए। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Latest News

गेवरा खदान के स्टॉक से हो रही कोयले के जगह मिट्टी और पत्थर का सप्लाई,पावर प्लांट और लिफ्टर को लग रही चपत,किस पर तय...

  कुछ स्टॉक तो सिर्फ मिट्टी और पत्थर का,किस पर तय होगी जवाबदेही कोरबा-गेवरा(आधार स्तंभ) :  विश्व की दूसरी सबसे बड़ी...

More Articles Like This

- Advertisement -