कोरबा में छात्रों का चक्काजाम: शिक्षकों की कमी के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र-छात्राएं

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के पसान आत्मानंद विद्यालय में शिक्षकों की कमी के खिलाफ छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए हैं। लगभग 150 से ज्यादा छात्र-छात्राएं अपनी मांग को लेकर सड़क पर बैठे हुए हैं और चक्काजाम कर दिया है।

छात्रों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होगी, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे।

छात्रों के इस प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भी सक्रियता दिखाई है। तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन छात्र अपनी मांग पर अडिग हैं और शिक्षकों की नियुक्ति के बाद ही सड़क से हटेंगे।

इस प्रदर्शन के कारण कोरबा पसान मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग से बचें और अन्य विकल्पों का चयन करें।

छात्रों की इस मांग को लेकर प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और छात्रों की पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

Latest News

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर किया था संपर्क

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  अगर आप भी डिजिटल विज्ञापन देखकर कॉलेज एडमिशन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो...

More Articles Like This

- Advertisement -