कोरबा में गांधी जयंती पर मछली मार्केट खुला, नगर निगम ने की कार्रवाई

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्टर के आदेश के बावजूद शहर के विभिन्न स्थानों पर मछली दुकानें खुली मिलीं। नगर निगम की टीम ने मुड़ापर, बालको मुख्य मार्ग, रिसदी मुख्य मार्ग समेत कई स्थानों पर मछली बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

नगर निगम की टीम ने दुकानें बंद कराया और आवश्यक कार्रवाई की। कलेक्टर ने पहले ही शराब दुकान, मछली मार्केट और मटन-मुर्गा मार्केट बंद रखने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बावजूद दुकानदारों ने दुकानें खोली थीं।

नगर निगम आयुक्त ने बताया कि गांधी जयंती पर शहर में शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

इस कार्रवाई में नगर निगम की टीम ने पुलिस का सहयोग लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -