कोरबा में अज्ञात लोगों के द्वारा बंधक बनाकर लूटपाट, FIR दर्ज

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : बोलेरो पिकअप पर सवार होकर पहुंचे अज्ञात लोगों ने बंधक बनाकर पुल निर्माण स्थल पर सामाग्रियों की लूटपाट को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर पता-तलाश किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार वारदात को हरदीबाजार थाना अंतर्गत लीलागर नदी रेंकी पावर प्लांट के पास 19-20 जुलाई की रात्रि करीब 11 से 1 बजे  के मध्य अंजाम दिया गया। यहां पुल निर्माण कार्य में लगी आर बी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाईजर दिनेश कुमार लहरे पिता सुकलाल लहरे 40 वर्ष निवासी ग्राम रिस्दा मस्तूरी बिलासपुर ने बताया कि सफेद रंग की बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक-सीजी 12 बी एफ 7527 में सवार होकर पहुंचे 3-4 लोगों ने पुल निर्माण के लिए रखा करीब 15 क्विंटल रॉड 10-12-16 एमएम का, एक टुल्लू पंप हाफ एचपी, एक एलपीजी गैस सिलेण्डर, केबल वायर को लाद कर व राजू धनवार का बिना सिम लगा मोबाइल कुल कीमत 90 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

वारदातियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड जयराम ओड़े, सुकुल ओड़े, ठेका कर्मी राजू धनवार, आनंद पाटले को डरा-धमका कर, मारने-पीटने की धमकी देकर, हाथ में रस्सी बांधकर कमरे के पीछे ले जाकर बैठा दिया और लूट को अंजाम दिया।

सुपरवाईजर ने बताया कि उसकी तबियत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती था और 23 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचा। दिनेश की रिपोर्ट पर अज्ञात वारदातियों के विरुद्ध धारा 309 (2)  एवं 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।

Latest News

तमनार में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : 6 आरोपियों से 399 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस-साइबर सेल की संयुक्त टीम ने...

रायगढ़, 16 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल...

More Articles Like This

- Advertisement -