कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले की पुलिस महकमे में शोक की लहर है। हरदी बाजार पुलिस थाना की प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय की धर्मपत्नी और 2008 बैच की पुलिस निरीक्षक श्रीमती मंजूषा पांडेय का आज रायपुर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
मंजूषा पांडेय लंबे समय से कैंसर रोग से जूझ रही थीं। उनके निधन की खबर से पुलिस महकमा सहित उनके सहकर्मियों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
मंजूषा पांडेय ने कोरबा जिले के विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं दी थीं। वह एक सक्षम और निष्ठावान पुलिस अधिकारी के रूप में जानी जाती थीं। उनके निधन से पुलिस महकमा और उनके परिवार को गहरा दुख पहुंचा है।
मंजूषा पांडेय के निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर है। उनके सहकर्मियों और शुभचिंतकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।